सुरभि राज हत्याकांड : क्या 60/40 की साझेदारी बनी Murder की वजह..?

सुरभि राज हत्याकांड की जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात, 60/40 की साझेदारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, सुरभि राज और राकेश रौशन के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। अस्पताल में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी राकेश रौशन की थी, जबकि 40 प्रतिशत की मालिक सुरभि राज थीं। अब सवाल यह उठता है कि क्या पैसों के विवाद के कारण ही सुरभि राज की हत्या हुई?

सुरभि राज हत्याकांड : क्या 60/40 की साझेदारी बनी Murder की वजह..?

PATNACITY : पटना के अगमकुंआ ओवरब्रिज के पास बीते 22 मार्च को एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। अपराधियों ने बड़ी ही बेरहमी से उनकी हत्या कर दी, और आराम से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल के भीतर सीसीटीवी कैमरे, स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों की मौजूदगी के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने अबतक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुरभि के पति, देवर और उनके पति की प्रेमिका अलका भी शामिल है। लेकिन पुलिस को अबतक इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।

वहीं, जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात, 60/40 की साझेदारी को लेकर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, सुरभि राज और राकेश रौशन के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। अस्पताल में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी राकेश रौशन की थी, जबकि 40 प्रतिशत की मालिक सुरभि राज थीं। अब सवाल यह उठता है कि क्या पैसों के विवाद के कारण ही सुरभि राज की हत्या हुई? हत्या के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की, लेकिन अबतक हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ और फॉरेंसिक रिपोर्ट के जरिए जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। 

आपको बता दें कि सुरभि राज के पति और उनकी प्रेमिका अलका के रिश्ते को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। क्या यह मर्डर अवैध संबंधों का नतीजा है, या फिर पैसों की लड़ाई? फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। पटना पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि आखिर सुरभि राज की हत्या की असली वजह क्या थी? क्या यह पैसों की लड़ाई थी, या फिर कोई और बड़ा राज छुपा है..?

  पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट