Land For Job Scam: राबड़ी देवी समेत मीसा भारती और हेमा यादव को मिली नियमित जमानत

बुधवार को दिल्ली की राज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में नियमित जमानत दे दी है। तीनों मां-बेटियां बुधवार को अदालत में पेश हुई। अदालत ने उनकी नियमित जमानत देने की याचिका को मंजूर कर लिया।

Land For Job Scam: राबड़ी देवी समेत मीसा भारती और हेमा यादव को मिली नियमित जमानत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Land For Job Scam: बुधवार को दिल्ली की राज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में नियमित जमानत दे दी है। तीनों मां-बेटियां बुधवार को अदालत में पेश हुई। अदालत ने उनकी नियमित जमानत देने की याचिका को मंजूर कर लिया। कोर्ट ने कहा कि याचिका को खारिज करने की फिलहाल कोई वजह नहीं है। उन्हें यह जमानत जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है।

दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में बुधवार को आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राबड़ी, मीसा और हेमा यादव बुधवार को कोर्ट में पेश हुईं। इसके अलावा अदालत ने आरोपी हृदयानंद चौधरी की भी नियमित जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया। सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गई है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ईडी ने जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था, ऐसे में इनकी नियमित जमानत याचिका को खारिज नहीं किया जा सकता है।