पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया-बगहा एनएच पर बिशुनपुरवा गांव के पास दर्दनाक हादसे में चार की मौत, 20 घायल
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-बगहा एनएच-727 स्थित बिशुनपुरवा गांव के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रहे लोगों के समूह को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
PASCHIM CHAMPARAN : पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-बगहा एनएच-727 स्थित बिशुनपुरवा गांव के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रहे लोगों के समूह को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिसवनिया पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में एक बिशुनपुरवा गांव का निवासी शामिल है और तीन अन्य बाराती बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति नेपाल का बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को तुरंत लौरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टर और कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बिखरे पड़े जूते-चप्पलों को देखा और प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली।
rsinghdp75