साजिश या दुर्घटना की सुलझेगी की अब गुत्थी, बालासोर में CBI पहुंची ओडिशा रेल हादसे की जांच करने

सीबीआई ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई है। इस हादसे को लेकर सीबीआई इस बात का पता करेगी कि यह रेल हादसा किसी साजिश की वजह से हुआ या फिर महज एक संयोग ही था।

साजिश या दुर्घटना की सुलझेगी की अब गुत्थी, बालासोर में CBI पहुंची ओडिशा रेल हादसे की जांच करने

साजिश या दुर्घटना की सुलझेगी की अब गुत्थी, बालासोर में CBI पहुंची ओडिशा रेल हादसे की जांच करने

NBC24 DESK - सीबीआई ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच चुकी है। अब तक 278 लोगों की दो जून को हुए बालासोर रेल हादसे में  मौत दर्ज हुई है। इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया अब सीबीआई को इस हादसे की जांच करने के लिए दे दी गई है। जांच करने पहुंची सीबीआई अब इस बात का पता लगाएगी कि आखिरकार तीन ट्रेनों के आपस में टकराव की वजह क्या है और कहीं यह हादसे की जांच करेगी की ये साजिश थी या किसी तरह का हादसा, जिस हादसे ने इतने सारे बेगुनाहों की जान ले ली। इस हादसे की शुरुआती विभागीय जांच में रेलवे की ओर से पटरियों और इंटरलाकिंग से छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। वहीं इसी के बाद रेलवे ने सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। साथ ही रेलवे के अधिकारियों ने इस बात को लेकर दावा भी किया था कि पटरियों के बीच जो इंटरलाकिंग सिस्टम होता है उसमे यकीनन छेड़छाड़ की हुई थी, इसकी ही वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ और उसमें तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। हादसे को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश रेलवे ने खुद ही की थी। वहीं अधिकारियों ने इसके पीछे हवाला देते हुए कहा था कि रेलवे का इंटरलॉकिंग सिस्टम काफी सुरक्षित होता है, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं के ही बराबर होती है। रेलवे विभाग के अनुसार जब तक जानबूझकर इसमें  छेड़छाड़ नहीं की जाती है, तब तक इसके इंटरलॉकिंग सिस्टम में फेरबदलहो ही नहीं सकता।