एनएमसीएच में हेल्थ मैनेजर ने नर्स से की छेड़खानी, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत

पटना में एक बार फिर एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने हेल्थ मैनेजर प्रणय कुमार पर छेड़खानी और जबरदस्ती का गंभीर आरोप लगाया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर हेल्थ मैनेजर को नर्स के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है।

एनएमसीएच में हेल्थ मैनेजर ने नर्स से की छेड़खानी, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत

PATNACITY : पटना में एक बार फिर एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने हेल्थ मैनेजर प्रणय कुमार पर छेड़खानी और जबरदस्ती का गंभीर आरोप लगाया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर हेल्थ मैनेजर को नर्स के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है।

फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि हेल्थ मैनेजर नर्स को जबरन पकड़कर एक कमरे की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा है, जबकि नर्स खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही है। नर्स ने विरोध करते हुए उसे धक्का भी दिया, लेकिन हेल्थ मैनेजर ने उसके ऊपर हाथ फेरने की कोशिश की। यह शर्मनाक हरकत अस्पताल जैसे सम्मानित संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। नर्स ने पूरे मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यही नहीं, आज अस्पताल परिसर में नर्सों में काफी आक्रोश देखा गया। 

उन्होंने एनबीसी24 के कैमरे के सामने अपनी आपबीती साझा की और बताया कि किस तरह से न सिर्फ उन्हें परेशान किया जा रहा है, बल्कि हेल्थ मैनेजर की ओर से धमकियां भी दी जा रही हैं। नर्सों ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में अस्पताल परिसर में हुई आंख फोड़वा कांड के बाद कुछ नर्सों पर त्वरित कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब जबकि एक हेल्थ मैनेजर पर इतना गंभीर आरोप लगा है तो अस्पताल प्रशासन चुप बैठा है।नर्सों ने साफ कहा कि अगर हेल्थ मैनेजर प्रणय कुमार को अस्पताल से तुरंत हटाया नहीं गया, तो वे जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगी। अब देखना यह होगा कि क्या अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई सख्त कदम उठाता है या मामला एक बार फिर फाइलों में दफन हो जाएगा।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट