सिवान में सरकारी शिक्षक ने ग्रुप में पोस्ट किया 'आई लव यू पाकिस्तान', शिक्षा विभाग ने कहा-होगी कार्रवाई
देश में एक ओर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद भी तनातनी की स्थिति है, तो वहीं दूसरी तरफ सिवान के रहने वाले एक सरकारी शिक्षक 'आई लव यू पाकिस्तान' का पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। पोस्ट आते ही लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

SIWAN : देश में एक ओर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद भी तनातनी की स्थिति है, तो वहीं दूसरी तरफ सिवान के रहने वाले एक सरकारी शिक्षक 'आई लव यू पाकिस्तान' का पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। पोस्ट आते ही लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ ही दिन पहले सिवान जिले में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा, जिसके बाद पूरे सिवान की आंखें नम है तो वहीं एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 'आई लव यू पाकिस्तान' लिखकर सोशल मीडिया के ग्रुप में डालना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा के शिक्षक नसीर अहमद के द्वारा बीआरसी एचएम व्हाट्सएप ग्रुप में नसीर अहमद के द्वारा कल देर शाम ग्रुप में पोस्ट किया गया है, 'आई लव यू पाकिस्तान'। जैसे ही ग्रुप में पोस्ट आया, इलाके में चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि नसीर अहमद सरकारी शिक्षक हैं। इसके बावजूद ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया में डालना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। तमाम लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक तरफ पाकिस्तानियों के द्वारा भारत के जवानों के साथ गद्दारी किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अपने देश में ही रहने वाले कुछ गलत लोग ऐसी बातें लिख रहे है।
ऐसे पोस्ट आते ही तमाम लोग शिक्षक को निलंबित और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में शिक्षक से बातचीत की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि गलती से पोस्ट हो गया है, लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि शिक्षक एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति होता है। अगर शिक्षक ऐसी बातें लिखता है तो इसे गलती कैसे मान लिया जाए। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जो भी नियमसंगत कार्रवाई होगी, की जाएगी। अब देखना यह है कि शिक्षक पर किस प्रकार की कार्रवाई होती है।