गिरिराज सिंह ने किया बड़ा दावा, बोले- झारखंड में मिले पैसे बिहार आने वाले थे, सांसद के पास से निकलेंगे 2-4 हजार करोड़

झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा मिले कैश को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि झारखंड में सांसद के यहां मिले पैसे कांग्रेस के पास जाने वाले थे तो वहीं उस पैसे का कुछ हिस्सा बिहार आना था...

गिरिराज सिंह ने किया बड़ा दावा, बोले- झारखंड में मिले पैसे बिहार आने वाले थे, सांसद के पास से निकलेंगे 2-4 हजार करोड़

PATNA: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा मिले कैश ने देश की राजनीति को गरमा दिया है। कांग्रेस सांसद द्वारा गिफ्ट में मिले इस मुद्दे को बीजेपी भूनाने में जरा सी भी चूक नहीं करना चाहती। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि झारखंड में सांसद के यहां मिले पैसे कांग्रेस के पास जाने वाले थे तो वहीं उस पैसे का कुछ हिस्सा बिहार आना था। जिसे आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में खपाये जाने की तैयारी थी। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने ये भी दावा किया है कि सांसद के पास मात्र 350 करोड़ ही नहीं उनके पास 2-4 हजार करोड़ रुपये रखे होंगे।  

आपको बता दें कि धीरज साहू के आवास और कंपनी के ठिकानों पर आज सोमवार को छठे दिन कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। वहां से जो दस्तावेज मिले हैं उनकी जांच चल रही है और सीजर लिस्ट बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि धीरज साहू को अब समन जारी कर बुलाया जाएगा और उनसे पैसों का हिसाब मांगा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के अन्य दल इस कैश खुलासा कांड को लेकर कांग्रेस पर चोट कर रहे हैं।