पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड में आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। आगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड में आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। आगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि, पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। मौजूद कर्मियों ने सामानों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।

कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग फैले नहीं इसको लेकर वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाई। हालांकि इस आग की वजह से कितने का नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में अग्नि शमन विभाग ने भी जो तत्परता दिखाई वह सराहनीय है। कहा तो यह भी जा रहा है कि आग किसकी गलती की वजह से लगी इसकी भी जांच की जाएगी।