पटना में बीच सड़क पर स्कूली छात्रों का दो गुट भिड़ा, एक का फटा सिर, 3 गिरफ्तार

खबर राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना से है, जहां डीएवी बोर्ड कॉलोनी के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दसवीं के एक छात्र का सिर फट गया। घटना के बाद पीड़ित छात्र शास्त्री नगर थाना पहुंच मामले की जानकारी दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा पश्चिम पटेल नगर के महावीर पथ के रहने वाले सोनू स्टार भोजपुर के रितिक सिंह और पुनाईचक के करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पटना में बीच सड़क पर स्कूली छात्रों का दो गुट भिड़ा, एक का फटा सिर, 3 गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: खबर राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना से है, जहां डीएवी बोर्ड कॉलोनी के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दसवीं के एक छात्र का सिर फट गया। घटना के बाद पीड़ित छात्र शास्त्री नगर थाना पहुंच मामले की जानकारी दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा पश्चिम पटेल नगर के महावीर पथ के रहने वाले सोनू स्टार भोजपुर के रितिक सिंह और पुनाईचक के करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को न्याय हिरासत में भेज दिया गया।

पीड़ित छात्रों ने बताया कि सोनू स्टार नाम का लड़का अक्सर इनके साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते आ रहा है। मारपीट करना ही उसका धंधा बना हुआ है। स्कूली छात्रों के साथ मारपीट कर उनका वीडियो बनाकर सोनू स्टार छात्रों को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करता है। जिसमें उसका पूरा गैंग उसका साथ देता है। घटना के बाद से स्कूली छात्रों में सोनू स्टार के गैंग का खौफ व्याप्त है। छात्रों में डर इतना है कि वो अपने घर से निकलने में भी डरने लगे हैं।

आपको बता दें कि घटना बीते 25 नवंबर को हुई थी। स्कूल के छात्रों के दो गुट आपस मे उलझ गए थे। इसके बाद एक गुट ने बाहरी लड़को को बुला लिया, जिसमे सोनू स्टार, रितिक सिंह करण सहित कई अन्य लड़के थे। इन बाहरी लड़को ने डीएवी के छात्रों को बेहरमी से पिता। 10वी के एक छात्र का सिर फट गया । पुलिस ने कुछ और बदमाशो को चिन्हित किया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट