बिहार के अफसर की काली कमाई! मोहनिया SDM पर कसा शिकंजा, SVU ने मारी रेड
मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र कुमार के स्पेशल विजिलेंस की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। स्पेशल विजिलेंस की यूनिट ने इन के तीन ठिकानों पर आज पहले सुबह छापेमारी कर रही है। इनके ऊपर स्पेशल विजिलेंस आय से अधिक संपति में यह एक्शन लिया गया है। टीम ने पटना, मोहनिया और बेतिया के पैतृक आवास पर आज अहले सुबह रेड मारी है।एसयूवी की टीम ने एसडीएम सतेंद्र प्रसाद के मोहनिया कैमूर और पटना के जयप्रकाश नगर स्थित प्रभा अपार्टमेंट में आज सुबह छापेमारी की है।
NBC24 DESK - मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र कुमार के स्पेशल विजिलेंस की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। स्पेशल विजिलेंस की यूनिट ने इन के तीन ठिकानों पर आज पहले सुबह छापेमारी कर रही है। इनके ऊपर स्पेशल विजिलेंस आय से अधिक संपति में यह एक्शन लिया गया है। टीम ने पटना, मोहनिया और बेतिया के पैतृक आवास पर आज अहले सुबह रेड मारी है।एसयूवी की टीम ने एसडीएम सतेंद्र प्रसाद के मोहनिया कैमूर और पटना के जयप्रकाश नगर स्थित प्रभा अपार्टमेंट में आज सुबह छापेमारी की है।
छापेमारी में पटना में दो फ्लैट मिले हैं जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर है तलाशी के दौरान अभी तक विभिन्न बैंकों के पासबुक मिले हैं जिनमें सत्येंद्र कुमार उनकी पत्नी के नाम से एलआईसी एचडीएफसी बैंक में 25 राशि अधिक का निवेश है. उनके पत्नी के नाम से सिकंदराबाद आंध्र प्रदेश में भी खाता होने संपत्ति होने के प्रमाण मिले हैं जिसका अनुसंधान किया जा रहा है इनके पुत्री के नाम पर एलआईसी में 15 लाख रुपए का एक निवेश मिला है बता दे की उनके आवास से एक पिस्टल बरामद की गई है जिसकी कीमत तीन लाख है लगभग 15 लाख के जेवरात मिले हैं अनुसंधान के क्रम में अर्जित आय से अवैध संपत्ति प्रदेश प्रदेश के बाहर मिलने की पूरी संभावना है सत्येंद्र कुमार के घर से कई लैपटॉप वाकई कंप्यूटर की हार्ड डिस्क बरामद किए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है..