20 नवंबर तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक, इस वजह से लिया गया बड़ा निर्णय...?
20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा इंतजामों को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जहां एक ओर एनडीए की लहर देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ अब मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित करने को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही रही है।
दरअसल, 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा इंतजामों को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वहीं, गांधी मैदान में सुरक्षात्मक इंतजाम और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथि और मुख्य अतिथियों के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर इंतजाम किये जा रहे हैं। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसको लेकर 20 नवंबर तक गांधी मैदान में आमलोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
rsinghdp75