समस्तीपुर में जेडीयू नेता के घर पुलिस ने मारा छापा, गाड़ी से शराब और घर से हथियार समेत इतना कैश बरामद
बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू नेता के घर छापेमारी के दौरान गाड़ी में शराब और हथियार मिले हैं। जिस स्कार्पियो गाड़ी से शराब और हथियार की बरामदगी हुई है वो संजीव कुमार सिंह उपयोग करते थे, जो उगन त्रिवेणी कॉलेज चमथा के शिक्षक हैं
SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू नेता के घर छापेमारी के दौरान गाड़ी में शराब और हथियार मिले हैं। जिस स्कार्पियो गाड़ी से शराब और हथियार की बरामदगी हुई है वो संजीव कुमार सिंह उपयोग करते थे, जो उगन त्रिवेणी कॉलेज चमथा के शिक्षक हैं। वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के भी प्रधान सचिव बताए जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो गाड़ी में रखी शराब के साथ दो हथियार के 99 हजार 50 रुपये नकद बरामद किए. शराब रखी एक स्कार्पियो गाड़ी के आगे एक बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर जेडीयू प्रधान सचिव किसान प्रकोष्ठ लिखा हुआ था. वहीं दूसरी ऑल्टो कार, जिसमें भी शराब मिली है. उस कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ पाया गया है.
बताया जाता है कि पुलिस को टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली थी कि हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात निवासी संजीव सिंह और अमित सिंह के घर शराब है. इस सूचना पर दारोगा रंजीत कुमार छापेमारी करने पहुंचे तो दोनों भाइयों ने विरोध किया.
इस सूचना पर विद्यापति नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच की तो स्कॉर्पियो से आठ लीटर शराब और ऑल्टो से भी आठ लीटर शराब मिली. घर में घुसकर जांच की गई तो संजीव कुमार सिंह के यहां से एक मास्केट हथियार, एक राइफल और तलवार बरामद हुआ. साथ ही 99 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद हुए. वहीं अमित कुमार सिंह पर पूर्व में भी शराब कारोबार को लेकर विद्यापतिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
इस संबंध डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात संजीव कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह के घर छापेमारी की गई है. दो गाड़ियों से 8-8 लीटर विदेशी शराब के साथ दो हथियार को पुलिस ने जब्त किया है. दोनों गाड़ी के साथ हथियार का भी सत्यापन कराया जा रहा है. गाड़ी में में किसी पार्टी विशेष का साइन बोर्ड और पदनाम लिखा हुआ पाया गया है. साथ ही पुलिस का लोगो भी पाया गया है. इसकी भी जांच कराई जा रही है.
कहा कि शराब कारोबारी इस तरह का साइन और बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. ये दोनों फरार हो गए हैं. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. संजीव कुमार सिंह, अमित सिंह के अलावा अन्य दो लोगों पर बिहार शराब अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.