पटनासिटी में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका से हड़कंप

जधानी पटना में बुधवार को एक महिला की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगरा रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों का है, जहां एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की पहचान राधा देवी के रूप में हुई है, जो मालसलामी थाना क्षेत्र की ही रहने वाली बताई जा रही हैं।

पटनासिटी में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका से हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना में बुधवार को एक महिला की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगरा रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों का है, जहां एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की पहचान राधा देवी के रूप में हुई है, जो मालसलामी थाना क्षेत्र की ही रहने वाली बताई जा रही हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, और घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

 इस मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना से जुड़ी कोई ठोस कड़ी हाथ लग सके। फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।