लालू यादव के बाद ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचे तेजस्वी यादव, राजद कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब

सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव से लैंड फोर जॉब मामले में पूछताछ के बाद आज मंगलवार(30 जनवरी) को ईडी की टीम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं।

लालू यादव के बाद ईडी के सवालों का जवाब देने पहुंचे तेजस्वी यादव, राजद कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब

PATNA: सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव से लैंड फोर जॉब मामले में पूछताछ के बाद आज मंगलवार(30 जनवरी) को ईडी की टीम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं। वहीं राबड़ी आवास से लेकर ईडी ऑफिस तक राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा है। आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी लालू परिवार को 2024 लोकसभा चुनाव के मद्यनजर केवल परेशान कर रही है।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव को परेशान किया गया। 10 घंटे तक बैठाकर पूछताछ की गई और आज तेजस्वी यादव को बुलाया गया है। जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह की करतूत बीजेपी के लोग कर रहे हैं। समय आने पर जनता जवाब देगी।