पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, अपराधियों ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना से सटे गौरीचक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुंसकर एक महिला की हत्या कर दी। जहां सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी 2 सत्यकाम गौरीचक थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए।
PATNA: राजधानी पटना से सटे गौरीचक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुंसकर एक महिला की हत्या कर दी। जहां सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी 2 सत्यकाम गौरीचक थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए।
बताया जाता है कि गौरीचक के चंदौसी गांव में नीरज कुमार उनकी पत्नी पूजा कुमारी और पिता सभी सो रहे थे कि आधी रात को 6 की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर नीरज कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतने में अपने पति को बचाने आई पूजा कुमारी को अपराधियों ने लोहे का रॉड से हत्या कर फरार हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि एक महिला की हत्या हुई है। घटना की तहकीकात की जा रही है इसके लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट