गणतंत्र दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां पूरी, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान फहराएंगे तिरंगा, इतनी टुकड़ियां लेंगी भाग
रविवार को राजधानी पटना के गांधी में झंडोत्तोलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 26 जनवरी को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन करेंगे.
PATNA: रविवार को राजधानी पटना के गांधी में झंडोत्तोलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 26 जनवरी को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया. जिसमें पटना कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसपी मौजूद रहे. गांधी मैदान में इस बार 20 टुकड़ियां हिस्सा ले रही है. वहीं 15 विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही है. जिसे लेकर वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता एग्जाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि पूरे गांधी मैदान को चार जोन में बांटकर अपर जिला दंडाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मानकों के अनुसार तैयारी की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण और सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी, जिसको लेकर सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहेंगे.
128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गांधी मैदान और आस-पास निगरानी की जाएगी. अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष और 18 वॉच टावर से सम्पूर्ण परिसर पर नजर रखी जाएगी. वहीं 136 एलइडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 20 हाईमास्ट लाइट से गांधी मैदान और उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी.
पटना जिलाधिकारी पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी तैयारी की जा रही है. वरीय पदाधिकारियों ने गांधी मैदान का स्थल निरीक्षण और तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यू समारोह और एक महत्वपूर्ण टीम वर्क है.