बिहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अफसर की पानी भरे गड्ढे में लाश मिलने से हड़कंप, परिवार ने जताया हत्या का शक

बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अफसर की पानी भरे गड्ढे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

बिहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अफसर की पानी भरे गड्ढे में लाश मिलने से हड़कंप, परिवार ने जताया हत्या का शक

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अफसर की पानी भरे गड्ढे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना जिले के बेलसंड-चंदौली पथ पर डुमरिया घाट की है। जहां पानी भरे गड्ढे में सुबह एसबीआई के फील्ड ऑफिसर रुपेश कुमार का शव मिला। वह बैंक की बेलसंड शाखा में कार्यरत थे। जेब से मिले आई कार्ड से उनकी पहचान हो सकी। पुलिस को उनके पास से मोबाइल व चेन मिली है। गड्ढे से बाइक और हेलमेट भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि वह शनिवार देर शाम बैंक बंद होने के बाद डुमरा स्थित किराये के मकान के लिए निकले थे।

ज्ञात हो बेलसंड-चंदौली पथ के डुमरिया घाट के पास बाढ़ के कारण करीब सौ फीट रास्ता पूरी तरह कट गया है। वहां अब भी छह से 10 फीट तक पानी है। जानकारी के अनुसार, रुपेश कुमार राय दरभंगा के बहेरी थाना क्षेत्र के गांव हावीडीह के इन्द्र कुमार राय के पुत्र थे। वह शनिवार शाम 6.10 बजे बैंक बंद होने के बाद घर के लिए निकले थे।

रात आठ बजे तक डेरा पर नहीं पहुंचने पर पत्नी ने सहकर्मी और परिवार के लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। खोजबीन की गयी लेकिन पता नहीं चला। मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा था।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि क्षेत्र से परिचित और डुमरा जानेवाला आदमी रात में उल्टी दिशा में डुमरिया घाट कैसे पहुंच सकता है। एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद मामले की जांच कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि परिजन ने बयान नहीं दिया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।