पटना सिटी में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में बुजुर्ग को लगी गोली, मौत, इलाके में दहशत

राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के हरी बाबू की गली का है, जहां मंगलवार की बीती रात दो गुटों में हुई गोलीबारी में एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पटना सिटी में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में बुजुर्ग को लगी गोली, मौत, इलाके में दहशत

PATNA: राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के हरी बाबू की गली का है, जहां मंगलवार की बीती रात दो गुटों में हुई गोलीबारी में एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

वहीं दूसरी ओर गोलीबारी की घटना में दो अपराधी भी घायल हो गए हैं। घायल दोनों अपराधियों का इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृत बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि यहां पर लोग सालों से शराब बेचते चले आ रहे हैं, वहीं शराब पीते भी है। गोली जब दोनों तरफ से चल रही थी तो हमारे पिता खाना खाकर कुल्ला करने के लिए बाहर गए थे जिसमें उनको गोली लगने के कारण मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस और सहायक पुलिस अधीक्षक सारथ आर एस समेत विभिन्न थानों की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट