छपरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की धूमधाम से मनाई गई जयंती

छपरा में मंगलवार को स्वतंत्र भारत के उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की धूमधाम से जयंती मनाई गई। पूर्व मंत्री वृषन पटेल पटेल छात्रावास छपरा में आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की अध्यक्षा पसुप्तिनाथ पटेल मंच संचालन अजय सिंह ने किया।

छपरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की धूमधाम से मनाई गई जयंती
Image Slider
Image Slider
Image Slider

CHHAPRA:मंगलवार को स्वतंत्र भारत के उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की धूमधाम से जयंती मनाई गई। पूर्व मंत्री वृषन पटेल पटेल छात्रावास छपरा में आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की अध्यक्षा पसुप्तिनाथ पटेल मंच संचालन अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वृषन पटेल ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वकील के रूप में हर महीना हजारों रूपये कमाते थे, लेकिन उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए लरने के लिए वकीली छोड़ दी। किसानों के एक नेता के रूप में उन्होंने ब्रिटिश सरकार को हार को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। इसे बहादुर भरे कामों के कारण ही वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है।

पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल एक प्रसिद्ध वकील थे विधायक सी एन गुप्ता ने कहा कि सरदार  पटेल  ने अपनी पूरी जिंदगी भारत को आजादी दिलाने में बिताया जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि आजादी के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के उप प्रधानमंत्री बने जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि भारत को एक बंधन में जोरने में उनकी उनकी महतवपूर्ण भूमिका रही जयंती समारोह में पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष तपेश्वर सिंह ,नंदकिशोर सिंह ,आनंदकीशोर सिंह ,मुरारी सिंह , जयप्रकश यादव,डा0 दिनेश कुशवाहा, उपेंद्र सिंह , महेश्वर चौधरी, डा0 इंद्रकांत विश्वकर्मा, मनोज पटेल,संजय सिंह , ओमप्रकाश शर्मा, कुसुम देवी , संभू मांझी, शिवनारायण सिंह पटेल , प्रभुनाथ पटेल ,कुसुम रानी, हेमंत सिंह, नितीश पटेल रितेश सिंह पटेल, सुरेश सिंह पटेल ,जितेंद्र सिंह, सतीश शर्मा, चंदेश्वर भारती इत्यादि सम्मलीत रहे।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट