Caste Census: 'नीतीश नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो', चिराग पासवान का बड़ा बयान !

Chirag Paswan Comment: चिराग पासवान गुरुवार को हाजीपुर पहुंचे थे. चिराग पासवान ने नीतीश पर तीखा हमला किया. कहा कि नीतीश कुमार नाखून कटवा कर शहीद होना चाहते हैं

Caste Census: 'नीतीश नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो', चिराग पासवान का बड़ा बयान !

NBC24 DESK:-  बिहार में जातीय गणना के मामले में नीतीश सरकार को गुरुवार (18 मई) को सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका लगा है.आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को सुनवाई होगी | आपको बता दे कि इसको लेकर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. गुरुवार की शाम चिराग पासवान पहुंचे थे हाजीपुर |

हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि नाखून कटवा कर नीतीश कुमार शहीद होना चाहते हैं. नीतीश कुमार ही नहीं चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो क्योंकि महागठबंधन सरकार में इससे नीतीश कुमार और जेडीयू दोनों को नुकसान होगा. चिराग पासवान का कहना है कि जातीय जनगणना के पक्ष में जो भी पार्टी थी उसके साथ एक बार नीतीश कुमार को बैठक करनी चाहिए थी. वह भी पहुंचते. अपना सुझाव देते. सही तरीके से न्यायालय में पक्ष रखा जाता लेकिन नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं किया | 

जातीय जनगणना का क्या होगा स्वरूप ?

खबर है कि चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अकेले जाति जनगणना को लेकर आगे चल रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के नेता को भी नहीं पता है कि जाति जनगणना का क्या स्वरूप होगा, क्या प्रोटोकॉल है और क्या नियम है| वहीं जिस तरीके से न्यायालय में नीतीश कुमार ने अपना पक्ष रखा इसे साफ लग रहा है कि नीतीश कुमार ही नहीं चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो, जात-पात की राजनीति नीतीश कुमार ही करते हैं. वह जिस गठबंधन में हैं लग रहा है कि उनकी पार्टी को इससे नुकसान होगा. इसी को देखकर वह अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं और दिखावा कर रहे हैं.

बुलानी चाहिए थी सर्वदलीय बैठक: - चिराग

हालांकि जाति जनगणना को लेकर आगे चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के अकेले चलने की रणनीति का नतीजा है कि इस पर ब्रेक लगा है. नीतीश कुमार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.और वहां हमलोग भी जाते. अपना सुझाव रखते. चिराग पासवान गुरुवार की शाम हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में हुए एक  सड़क हादसे में घायल हुए मरीज से मिलने के लिए निजी अस्पताल में पहुंचे थे. यहीं उन्होंने बयान भी दिया.