नवादा पहुंचे सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर लालू को फिर घेरा, बोले- लालू यादव का बेटा से लेकर बेटी तक चुनावी मैदान में, मेरे परिवार से कितने..?

नवादा से बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के प्रचार में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार को खूब लपेटा है। सीएम नीतीश लालू परिवार जमकर हमला बोला है। बिहार सीएम ने कहा कि देखिए जरा एक ही परिवार से कितना आदमी चुनाव लड़ रहा है।

नवादा पहुंचे सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर लालू को फिर घेरा, बोले- लालू यादव का बेटा से लेकर बेटी तक चुनावी मैदान में, मेरे परिवार से कितने..?

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब बस केवल 6 दिनों वक्त बचा है। बिहार के जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया में पहले चरण में मतदान होने को हैं। ऐसे में एनडीए से लेकर महागठबंधन के राजनीतिक योद्धा चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। नवादा से बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के प्रचार में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार को खूब लपेटा है। सीएम नीतीश लालू परिवार जमकर हमला बोला है। बिहार सीएम ने कहा कि देखिए जरा एक ही परिवार से कितना आदमी चुनाव लड़ रहा है। दूसरी तरफ मुझे देखिए कि 18 सालों के बाद भी मेरे परिवार को कितने लोग जानते हैं। उन लोगों को फिर मौका मत दीजिएगा नहीं तो सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगे।

आपको बता दें कि नालंदा और नवादा के रोड शो में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार पटना से निश्चय रथ पर सवार होकर रवाना हुए। इस रथ पर लिखा है- पूरा बिहार मेरा परिवार। इससे पहले प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ जनता को अपना परिवारजन बता चुके हैं। नवादा की रैली में नीतीश कुमार लालू यादव, तेजस्वी और उनके पूरे परिवार पर काफी गुस्से में दिखे।

बिहार सीएम ने कहा कि 1990 से लेकर 2005 के उस दौर को याद करिए जब ये लोग शासन में थे। नीतीश कुमार का इशारा लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार की ओर था। इन लोगों को 15 सालों तक मौका मिला तो जनता के लिए कुछ नहीं करके सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया। नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों को जब-जब मौका मिला तो पति-पत्नी, बाल-बच्चा, बेटा-बेटी इन्हीं लोगों को आगे बढ़ने का मौका दिया। सबको याद है कि जब खुद जेल जाने लगे तो पत्नी को सीएम बना दिया। फिर बेटी को सांसद और दो बेटों को विधायक और मंत्री बनवाया। आज भी देख लीजिए कि एक ही परिवार से कितने सारे लोग चुनाव लड़ रहे हैं। और जरा मेरे परिवार की ओर देखिए कि 18 सालों से मुख्यमंत्री हैं लेकिन मेरे परिवार के बारे में लोग क्या जानते हैं।