नवादा में 3 लाख 20 हजार रूपये की छिनतई, उचक्कों ने रूपये से भरा थैला उड़ाया, पुलिस ने संदिग्ध दो लोगों क़ो लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

नवादा में चोर -उचक्कों का बोलबाला बढ़ गया है . अपराधकर्मियों पर पुलिस का भय समाप्त हो गया है .हर रोज किसी न किसी बड़े घटना का अंजाम दिया जा रहा है .

नवादा में 3 लाख 20 हजार रूपये की छिनतई, उचक्कों ने रूपये से भरा थैला उड़ाया, पुलिस ने संदिग्ध दो लोगों क़ो लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA : नवादा में चोर -उचक्कों का बोलबाला बढ़ गया है . अपराधकर्मियों पर पुलिस का भय समाप्त हो गया है .हर रोज किसी न किसी बड़े घटना का अंजाम दिया जा रहा है .ताजा मामला जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर एनएच 82 स्थित बजरा मोड़ की है ,जहां उचक्कों ने बजरा गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह का रूपये से भरे थैले का उड़ा लिया. बताया गया कि थैले में तीन लाख 20 हजार रूपये थे. पी

ड़ित रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हिसुआ राजगीर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी की थी. रूपयों को थैले में रखकर और टोटो पर सवार होकर अपना गांव बजरा जा रहे थे. बजरा मोड़ पर टोटो से उतरने के बाद बाइक सवार दो उचक्कों ने उनके थैले उड़ा लिये.  उचक्के अपाचे बाइक पर सवार थे. बताया गया कि बजरा मोड़ पर टोटो से उतरने के बाद टोटो वाले को किराया देने के दरम्यान दो उचक्के तेजी से ब्लू रंग के अपाचे बाईक से आये और रूपये से भरे थैले लेकर हिसुआ की ओर भाग निकले. पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ क़े लिए गहन  छानबीन और छापेमारी कर रही है . इस संबंध में दो संदिग्ध लोगों क़ो हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

हिसुआ थाना एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि मामले क़ो गंभीरता से लिया जा रहा है . पीड़ित द्वारा लिखित रूप से आवेदन दिया है . स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और छापेमारी की जा रही है . इस दरम्यान निशादेही क़े आधार पर दो संदिग्ध लोगों क़ो हिरासत में लिया गया है , अपराधी क़ो जल्द पहचान कर मामले की खुलासा किया जाएगा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट