बिहार पुलिस की महिला सिपाही की ट्रेन से गिरकर मौत, 20 दिन पहले हुई थी शादी, ड्यूटी ज्वाइन करने जाने के दौरान हुआ हादसा

बक्सर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही एक जीआरपी महिला आरक्षी सपना कुमारी की अज्ञात ट्रेन से नेऊरा व गांधी हॉल्ट के बीच गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दानापुर जीआरपी की टीम शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार पुलिस की महिला सिपाही की ट्रेन से गिरकर मौत, 20 दिन पहले हुई थी शादी, ड्यूटी ज्वाइन करने जाने के दौरान हुआ हादसा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR/PATNA: बक्सर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही एक जीआरपी महिला आरक्षी सपना कुमारी की अज्ञात ट्रेन से नेऊरा व गांधी हॉल्ट के बीच गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दानापुर जीआरपी की टीम शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान बोचाचक फुलवारी शरीफ के रहने वाले रामबाबू साह की 27 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। उसकी पिछले माह ही धनबाद के रहने वाले सीआरपीएफ में तैनात राहुल गुप्ता के साथ हुई थी।

मृतिका के भाई प्रीतम ने बताया कि उसकी बहन 2019 में जीआरपी में आरक्षी पद पर सेवा दे रही थी। विगत माह 14 जुलाई को उसकी शादी धनबाद हुई थी। ससुराल में कुछ दिन रहने के बाद रविवार को बक्सर अपनी ड्यूटी पर ज्वाइन करने के लिए जा रही थी। सुबह करीब बारह बजे वह घर से तैयार होकर दानापुर स्टेशन पहुंची व एक ट्रेन पकड़ कर बक्सर के लिए रवाना हो गई। करीब दो घंटे बाद वह बक्सर पहुंची की नहीं उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया पर वह रिसिव नहीं कर रही थी। वह बहन को मोबाइल ट्रेस कर पता किया कि वह गांधी हॉल्ट के करीब उसका मोबाइल है। वह तुरंत दानापुर जीआरपी से संपर्क किया। जहां पता चला कि बहन रेल के पटरी पर लहूलुहान मृत पड़ी हुई है।

जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक हादसे अज्ञात ट्रेन से गिरने से मौत बताई जा रही है। मृतिका के मायके वाले पहुंच गये है। ससुराल वालों को सूचित कर दिया गया है। पोष्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट