वाह रे नीतीश की पुलिस! शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने छात्रा से की छेड़खानी, लोगों ने दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
बिहार में खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर में पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शराब के नशे में धूत होकर दानापुर थाना के डायल 112 के पुलिसकर्मी ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की। पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत से लोगों को पता लगते ही आक्रोशित हो उठे।
PATNA/DANAPUR: बिहार में खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर में पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शराब के नशे में धूत होकर दानापुर थाना के डायल 112 के पुलिसकर्मी ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की। पुलिसकर्मी की शर्मनाक करतूत से लोगों को पता लगते ही आक्रोशित हो उठे। गुससाई भीड़ ने सुल्तानपुर चौकी का घेराव कर दिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी एसआई शेरू सिंह के साथ हाथापाई एवं मारपीट की लोगों की मांग है की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित किया जाए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गस्ती में चलने वाला डायल 112 की दो नंबर की गाड़ी सुल्तानपुर चौकी स्थित मठ के समीप खड़ी थी। उसी दौरान कॉलेज से घर की तरफ जा रही एक छात्रा उधर से गुजरी। जैसे ही छात्रा गाड़ी के पास पहुंची इस गाड़ी में ऑनड्यूटी बैठे पदाधिकारी शेरू सिंह ने उस छात्रा को गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। अचानक हुई इस छात्रा डर गई और चिल्लाने लगी। छात्रा की आवाज सुन आसपास के लोग वहा इक्कठा हो गए। छात्रा ने जब आपबीती बताई तो वहा मौजूद लोग उग्र हो गए। लोगो को इक्कठा देख डायल 112 का ड्राइवर और मौजूद महिला सिपाही मौके के फरार होने में सफल हो गया।
वहीं गाड़ी में ऑनड्यूटी बैठे पदाधिकारी को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद वहां मौजूद उग्र लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अपने पदाधिकारी को लेकर सुल्तानपुर चौकी पहुंची। वहां भी लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और हंगामा करने लगी।
वहीं मौका मिलते ही एसआई शेरू सिंह भाग निकला सुल्तानपुर चौकी से किसी तरह भाग निकला। लेकिन शराब के नशे में होने के कारण ज्यादा दूर नहीं भाग सका। और पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले थाना ले आई। हंगामा शांत नही होता देख थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोगो को शांत करवाया। वही छात्रा के परिजनों को आश्वासन दिया की आरोपी को किसी भी हालत में बक्सा नही जायेगा। जिसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजन थाना पर पहुंचे और उक्त पदाधिकारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने बताया की सुल्तानपुर मठ के पास डायल 112 की पुलिस ने एक छात्रा से छेड़खानी की है। गाड़ी पर बैठे पुलिस अधिकारी ने उस छात्रा को गाड़ी के अंदर हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की। डायल 112 के एएसआई शराब में नशे में धुत थे। शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दानापुर थाना में दर्ज की गई है। जिसका कांड संख्या 1461/23 दर्ज की गई है। जिसका अनुसंधान जारी है। इस शर्मनाक करतूत से बिहार पुलिस की छवि धुमली हुई है, गिरफ्तार आरोपी शेरू सिंह पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट