पटना में सचिवालय कैंपस के पास लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
राजधानी में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटना में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। ताजा मामला में पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के सचिवालय गेट नंबर 4 का है, जहां सिंचाई भवन के पीछे स्टोर रूम में भीषण अगलगी की घटना हुई है।
PATNA: राजधानी में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटना में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। ताजा मामला में पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के सचिवालय गेट नंबर 4 का है, जहां सिंचाई भवन के पीछे स्टोर रूम में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसके बाद सचिवालय कैंपस में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच आग बुझाने के प्रयास में अग्निशमन विभाग की टीम जुट गई।
वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर मौजूद अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग स्टोर रूम के बगल में गैस वेल्डिंग के काम चल रहा था जिस दरम्यान गैस वेल्डिंग के चिंगारी से स्टोर रूम में रखें सामान में आग लग गई और स्टोर रूम को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।किसी तरह की हताहत नहीं हुआ है वही आग से नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट