बिहार में सुबह-सुबह एनआईए की छापेमारी से हड़कंप, तीन ठिकानों पर क्या खंगाल रही टीम ..?

बिहार में बुधवार की सुबह-सुबह एनआईए के छापे से हड़कंप मच गया। राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में एनआईए की टीम ने एकसाथ तीन ठिकानों पर छापा मारा है।

बिहार में सुबह-सुबह एनआईए की छापेमारी से हड़कंप, तीन ठिकानों पर क्या खंगाल रही टीम ..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में बुधवार की सुबह-सुबह एनआईए के छापे से हड़कंप मच गया। राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में एनआईए की टीम ने एकसाथ तीन ठिकानों पर छापा मारा है। जिले के हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित एक मकान में भी एनआईए की टीम की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह 5:00 बजे ही एनआईए की टीम हाजीपुर पहुंची थी। मकान के अंदर 4 घंटे से टीम छानबीन कर रही है। हालांकि, अभी इस छापेमारी को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया गया है।

क्या बोले एसपी..?

वैशाली के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि हाजीपुर एसडीओ रोड, बागमली कृष्णापुरी समेत जिले में तीन जगह पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के संबंध में बाकी डिटेल्स एनआईए ही देगी। बताया जा रहा है कि हथियार तस्कर प्रिंस के ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है।

बता दें कि इससे पहले सीतामढ़ी जिले में भी एनआईए की टीम ने 13 दिसंबर को छापेमारी की थी। टीम ने बाजपट्टी में एक मुर्गा दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापेमारी की थी। इस दौरान अब्दुल अलीम से काफी देर तक पूछताछ भी हुई थी। इस छापेमारी को लेकर उस वक्त कहा जा रहा था कि टीम असम से जुड़े एक मामले में आरोपित की निशानदेही पर यहां पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने अब्दुल अलीम के घर में रखी पेटी, अलमीरा इत्यादि को खंगाला था। एनआईए ने अब्दुल अलीम का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। अब्दुल अलीम से बाद में एटीएस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की थी।