पटना को ‘क्राइम फ्री’ सिटी बनाने का SSP राजीव मिश्रा ने उठाया जिम्मा, खुद ही निकल गए सड़कों पर, लेने लगे जायजा...
राजधानी को 'क्राइम फ्री' बनाने में जुटे पटना एसएसपी, सुबह-सुबह पटना की सड़कों को निकले, लिया जायजा, बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है
PATNA: राजधानी को 'क्राइम फ्री' बनाने में जुटे पटना एसएसपी, सुबह-सुबह पटना की सड़कों को निकले, लिया जायजा, बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस क्राइम कंट्रोल करने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब पटना एसएसपी ने सड़कों पर उतर कर 'क्राइम फ्री' राजधानी बनाने का जिम्मा उठा लिया है। पटना एसएसपी लगातार राजधानी के सड़कों पर घूम घूमकर क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए जायजा ले रहे हैं।
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा शनिवार को पटना की सड़कों पर पुलिस कर्मियों के कामों का जायजा लेते दिखें। पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा पटना शहरी क्षेत्र गर्दनीबाग, बेऊर, जक्कनपुर, गांधी मैदान, कोतवाली एवं ट्रैफिक थाना गांधी मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मॉर्निंग पेट्रोलिंग की भी चेकिंग की गई। पटना एसएसपी ने अटल पथ एवं गंगा पथ पर स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए लगाए गए पुलिस कर्मियों की भी चेकिंग की गई। साथ ही गाँधी मैदान ट्रैफिक थाना को भी अटल पथ और गंगा पथ पर नियमित गश्ती के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को पटना आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त हिदायत दी है। र्गदनीबाग थाना की गश्ती एवं अन्य कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पायी गई, इस संबंध में थानाध्यक्ष गर्दनीबाग से स्पष्टीकरण की माँग की गई है एवं इसे बेहतर करने हेतु SDPO सचिवालय को भी निर्देशित किया गया है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट