ED ने बढ़ाई दिल्ली सीएम केजरीवाल की मुश्किलें, उनके निजी सचिव और सांसद के घर ईडी की टीम कर रही छापेमारी...
ईडी की टीम ने उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया हैं. आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर सुबह सवेरे ईडी की टीम पहुंची, जहां केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
DELHI: सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ईडी की टीम ने उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया हैं. आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर सुबह सवेरे ईडी की टीम पहुंची, जहां केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
बता दें, दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई किया हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम अरविन्द केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के करीब 12 ठिकानों पर एक साथ ईडी की छापेमारी चल रही है. केंद्रीय एजेंसी दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच कर रही है. वही, सीबीआई और एसीबी के केस पर ईडी ने यह कार्रवाई किया हैं.
मालूम हो, सीबीआई ने आरोप लगाया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटरों की आपूर्ति, उन्हें लगाने, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए टेडंर के दौरान एक खास कंपनी को लाभ पहुंचाने का काम किया गया. साथ ही कंपनी को 38 करोड़ रुपये के अवैध ठेके दिए गए थे, कंपनी ने फर्जी कागजात जमा करके ये टेंडर हासिल किए थे.