भारत में शुरू किया मेटा ने वेरिफाइड प्रोग्राम: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलेगा मात्र 699 रुपए में, ब्लू टिक पहले से वेरिफाइड यूजर्स का नहीं हटेगा

मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम को सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भारत में शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेटा वेरिफाइड अब भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध होने वाला है और ब्राजील में भी जल्द होगा।

भारत में शुरू किया मेटा ने वेरिफाइड प्रोग्राम: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलेगा मात्र 699 रुपए में, ब्लू टिक पहले से वेरिफाइड यूजर्स का नहीं हटेगा

भारत में शुरू किया मेटा ने वेरिफाइड प्रोग्राम: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलेगा मात्र 699 रुपए में, ब्लू टिक पहले से वेरिफाइड यूजर्स का नहीं हटेगा

NBC24 DESK - मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम को सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भारत में शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेटा वेरिफाइड अब भारत, यूके और कनाडा में उपलब्ध होने वाला है और ब्राजील में भी जल्द होगा। वहीं 'भारत के लिए मेटा ने iOS और एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए 699 रुपए मंथली सब्सक्रिप्शन का प्लान बनाया है। साथ ही कंपनी ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में वेब यूजर्स 599 रुपए हर महीने देकर सब्सक्रिप्शन प्लान आसानी से ले सकेंगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम में इस सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए ब्लू टिक मिलेगा। मार्क जुकरबर्ग ने इसके साथ ये भी कहा कि जो फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाइड हैं, उन्हें ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना होगा। पहले से वेरिफाइड यूजर्स का ब्लू टिक नहीं हटाया जाएगा। वहीं इसके साथ ही मेटा ने ब्लाग पोस्ट के जरिए कहा कि दुनिया के कई देशों में टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव रिजल्ट देखने को भी मिल रहे हैं, जिसके बाद भारत में इस सर्विस को जल्द शुरू किया जाएगा है। साथ ही ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की तरह ही मेटा वेरिफाइड यूजर्स को भी इसमें कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। वहीं जुकरबर्ग का कहना है कि, 'मेटा वेरिफाइड हमारी सर्विस, ऑथेंटिसिटी और सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने के लिए है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि मंथली सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की कंटेंट विजिबिलिटी और रीच भी बढ़ेगी। इसके साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टीकर्स भी मिलेंगे। साथ ही एक्ट्रा इंपर्सोनेशन प्रोटेक्शन मिलेगा, यानी कोई और आपकी फेक ID नहीं बना पाएगा। इसके साथ ही क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए फेसबुक पर हर महीने 100 स्टार मिलेंगे।

कंपनी ने बताया कि मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन प्लान जिन यूजर्स को लेना है, उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही अकाउंट पर मिनिमम एक्टिविटी होनी भी बहुत जरूरी है। साथ ही, यूजर्स को एक गवर्मेंट ID भी अपलोड करनी होगी, जिसके मुताबिक अकाउंट का नाम और फोटो मैच होना चाहिए।