बेंगलुरु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेंगे,बेंगलुरु में 148 किमी लंबे उपनगरीय रेल नेटवर्क की आधारशिला रखने सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगे,जिसकी पहली कल्पना लगभग चार दशक पहले की गई थी।

1. पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेंगे

Nbc24 desk - पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेंगे,बता दे की जिसमें बेंगलुरु में 148 किमी लंबे उपनगरीय रेल नेटवर्क की आधारशिला रखने सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगे, जिसकी पहली कल्पना लगभग चार दशक पहले की गई थी।  सीएम बोम्मई के मुताबिक, पीएम बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैंपस में ओपन अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स घोषित करने के अलावा आईआईएससी, रेलवे और एनएचएआई से जुड़े कार्यक्रमों के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।रिपोर्टों के अनुसार, वह NH-48 के नेलामंगला-तुमकुर खंड को छह लेन का बनाने, NH-73 के पुंजालकट्टे-चारमाडी खंड को चौड़ा करने, पुनर्वास और उन्नयन जैसी सड़क परियोजनाओं के लिए भी शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी यात्रा के दौरान दक्षिण-पश्चिम बेंगलुरू के रास्ते में स्थित 22 स्कूल और कॉलेज सुरक्षा कारणों से बंद रहेंगे। जिन शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी होगी, वे कोम्मघट्टा केंगेरी कॉरिडोर, पट्टानागेरे वार्ड, ज्ञानभारती वार्ड और कुंबलगोडु क्लस्टर में स्थित हैं।

Image Slider
Image Slider
Image Slider