पटना में पुलिस की आँखों में झंडू बाम लगाकर फरार हुए तीन कैदी, पुलिस महकमे में हड़कंप
किसी पुलिस के लिए गर्व की बात क्या होती है जब वह किसी कैदी को पकड़ कर लाते हैं पर क्या हो जब कैदी को पकड़ने के बाद वो हिरासत से भाग जाए। ऐसा ही पटना में पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को तीन कैदी फरार हो गए। मामला पटना सिविल कोर्ट का है, यहां कैदी को लाया गया था. उसी दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
NBC24 DESK - किसी पुलिस के लिए गर्व की बात क्या होती है जब वह किसी कैदी को पकड़ कर लाते हैं पर क्या हो जब कैदी को पकड़ने के बाद वो हिरासत से भाग जाए। ऐसा ही पटना में पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को तीन कैदी फरार हो गए। मामला पटना सिविल कोर्ट का है, यहां कैदी को लाया गया था. उसी दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आपको बता दे कि पुलिस के अनुसार पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए फुलवारी शरीफ जेल से तीन कैदी लाए गए थे, वे सब फरार हो गए हैं. सोनू कुमार, नीरज चौधरी और सोनू कुमार नाम के तीनों कैदी यहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए हैं.
बताते चलें बीएन कॉलेज के पास जाम में फंसी कैदियों की गाड़ियों से वो फरार हो गए। कहा जा रहा है कि सिपाही उमेश बिंद को आंख में झंडू बाम लगाकर कैदी फरार हो गए. इसी दौरान उन्होंने सिपाही को धक्का दिया. धक्का देने से सिपाही उमेश बिंद का हाथ टूट गया. दो कैदी आर्म्स एक्ट मामले में फुलवारी जेल में बंद थे.
कैदियों के फरार होने के बाद कोर्ट कैम्पस में अफरा तफरी का माहौल हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार कैदी को दबोचने के लिए पुलिस ने आननफानन में अभियान चलाया है. मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना के साथ टाउन डीएसपी ने कैदियों की धडपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. अपराधी कोर्ट के बगल में मौजूद कान्वेंट स्कूल की दीवार फांद कर फरार हो गए.