पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधियों धर दबोचा
पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें दो अपराधियों को एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।
PATNA: पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें दो अपराधियों को एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है। मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के भैसानी टोला की है, जहां अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी अंकित पटेल उर्फ भोमा को उसी के घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही सबलपुर का रहने वाला नीरज भी पकड़ा गया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भैसानी टोला इलाके में कुछ अपराधी अंकित उर्फ भोमा के घर पर लुट अपराध की योजना बना रहे है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो वहां से हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर ली गयी है औऱ उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी रहे हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट और लूट के मामले में दोनो जेल जा चूका है। गिरफ्तार अपराधी कई अपराधिक मामले में भी संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है।
पटना सिटी से अनिल कुमाल की रिपोर्ट
pranavprakash012345