नवादा में मां की गला घोंटकर हत्या, लखीसराय के नदी में मिला पुत्री की शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के कुढेता गांव में एक महिला की रविवार की रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि साथ रही बच्ची लापता थी । उसका भी शव को मंगलवार को पुलिस ने लक्खीसराय अंतर्गत पिपरिया थानाक्षेत्र के मोरवरिया नदी से बरामद कर लिया है।
NAWADA: नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के कुढेता गांव में एक महिला की रविवार की रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि साथ रही बच्ची लापता थी । उसका भी शव को मंगलवार को पुलिस ने लक्खीसराय अंतर्गत पिपरिया थानाक्षेत्र के मोरवरिया नदी से बरामद कर लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा लाया गया है। जिसके बाद नवादा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। मृतका शिवशंकर सिंह की पत्नी किरण देवी (32 वर्ष) बताई जा रही है।
बताया जाता है कि मृतका के पति दिल्ली में रहकर कमाई करते हैं। वह रात में अपनी 06 साल की बच्ची मानसी कुमारी के साथ घर में सोई हुई थी। सोमवार की सुबह में महिला का शव घर के पास पड़ा हुआ मिला और बच्ची लापता थी। घटना की रात घर में मां - बेटी के अलावे कोई और नहीं थे, मृतका का पुत्र हरशु कुमार अपने दादा के साथ गांव के एक शादी में बेगूसराय के मंझौल गांव बारात गया हुआ था।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने जारी बयान में कहा कि तकनीकी टीम के सहयोग से अनुसंधान शुरू किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा। बहरहाल पुलिस द्वारा बच्ची के शव को खोज निकाली है और हत्या के कारणों के तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर, ग्रामीण बताते हैं कि मृतका के पति शिव शंकर सिंह सीधे- साधे इंसान हैं। किरण की यह दूसरी शादी थी, पहले पति की मौत दुर्घटना में हो गई थी। उसका मायके शेखपुरा जिले का सिराय गांव बताया गया है। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि घर के एक सदस्य की कोरोना से मौत हो गयी थी, जिसके बाद सरकार द्वारा खाता में आए 4 लाख रूपये की लोभ में पटेदार ने हीं मां- बेटी की हत्या कर दिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हत्या के कारणों तक पहुंचने का पुलिस का प्रयास : हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया है यह पुलिस जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गला दबाकर हत्या की गई है। कांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कुछ वक्त लग सकता है।
इधर, दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद से गांव के लोग सकते में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मां का शव सोमवार की सुबह को कराकर परिजन को सौंप दिया था आज मंगलवार को बच्ची का शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट