जहानाबाद में डायल 112 पुलिस टीम को ग्रामीणों भगा-भगाकर पीटा, महिला पुलिसकर्मी समेत 4 जवान घायल, रेफर

बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से है, जहां सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी समेत चार जवान घायल हो गए

जहानाबाद में डायल 112 पुलिस टीम को ग्रामीणों भगा-भगाकर पीटा, महिला पुलिसकर्मी समेत 4 जवान घायल, रेफर

JEHANABAD: बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से है, जहां सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी समेत चार जवान घायल हो गए। जिसमें महिला पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना घोसी थाना क्षेत्र के कुर्रे गांव के समीप की है। सभी घायल जवानों को घोसी पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला समेत दो पुलिस जवान को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है, जबकि एक जवान का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुर्रे गांव के समीप बाइक और साइकिल में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी थी। इस हादसे के साइकिल सवार प्राइवेट शिक्षक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान टेहटा थाना अन्तर्गत घनश्याम बीघा का रहने वाला बताया जाता है, जो साईकिल पर सवार होकर भखरा गांव से ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहा था। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि घटना से नाराज ग्रामीण उग्र हो गए और अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में महिला पुलिसकर्मी समेत चार जवान हो गए। घायल पुलिस जवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर चार सदस्यीय पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे थे जहां उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी है जबकि दो आंशिक रूप से घायल है।

वहीं इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी गुलाबी कुमारी को पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर पिटाई कर दिया है। जिसमें दो पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल लाया गया है जहां एक महिला पुलिसकर्मी को रेफर कर दिया गया। वही इस घटना के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत कर पुलिस किसी तरह से शव को अपने कब्जे में ले घोसी थाने लेकर आयी और आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट