नौबतपुर के बालू कारोबारी की हत्या में बाप-बेटा गिरोह का हाथ, परिजनों ने दर्ज कराई नामजद एफआईआर

पटना जिले के नौबतपुर में बालू कारोबारी मनीष उर्फ मोनू की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार ने कहा है कि हत्या में बाप-बेटा गिरोह का हाथ है। इस मामले में बाप-बेटे मनोज और मानिक समेत चार अन्य के खिलाफ परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है।

नौबतपुर के बालू कारोबारी की हत्या में बाप-बेटा गिरोह का हाथ, परिजनों ने दर्ज कराई नामजद एफआईआर

PATNA : पटना जिले के नौबतपुर में बालू कारोबारी मनीष उर्फ मोनू की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार ने कहा है कि हत्या में बाप-बेटा गिरोह का हाथ है। इस मामले में बाप-बेटे मनोज और मानिक समेत चार अन्य के खिलाफ परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। 

डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मनीष उर्फ मोनू पर पहले से हत्या और रंगदारी के दो मामले बिहटा थाने में दर्ज है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस हत्या में बाप-बेटे गिरोह के मनोज और मानिक का हाथ है। मोनू के परिजनों ने भी अपने लिखित आवेदन में मनोज, मानिक का नाम दर्ज कराया है। चार अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी देते हुए फुलवारीशरीफ एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने बालू कारोबारी मनीष उर्फ मोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था। बेखौफ अपराधियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी। मृतक मनीष उर्फ मोनू कुमार नौबतपुर के नवही गांव निवासी भगवान सिंह का पुत्र था ओर वह दो भाइयों में छोटा था।

बताया जाता है कि मोनू शंभुकुडा के तीन अन्य लड़कों संग बुधवार की रात गांव से बाहर स्थित बगीचा में बैठा हुआ था। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने मोनू को घेर लिया ओर दौड़ा-दौड़ाकर पिस्टल से चार गोली मार दी। वारदात की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।