नीतीश कुमार ने विधानमंडल में दिए अपने विवादित बयान पर मांगी माफी...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दौरान दिए विवादित बयानों पर माफी मांगी है। बुधवार को विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए माफी मांगी है।
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दौरान दिए विवादित बयानों पर माफी मांगी है। बुधवार को विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए माफी मांगी है।
सीएम नीतीश ने कहा कि लड़का और लड़की रात में सोने की बात पर ‘मैं माफी मांगता हूं’...मैं इनसब बातों को वापस करता हूं। अगर हमने यूं ही कुछ बात कहा और उसको लेकर के इतनी निंदा हो रही है..मेरी कोई बात कहना गलत था तो इसके लिए ‘मैं माफी मांगता हूं’..
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा, "यह बहुत आपत्तिजनक है, नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से महिलाओं को लेकर बयान दिए हैं यह अमर्यादित है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है और इस बयान के पक्ष में तेजस्वी यादव का बयान भी आपत्तिजनक है. नीतीश कुमार अब सीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं. आपने इस देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए और खुद को राजनीति से अलग कर लेना चाहिए..
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट