भोजपुर में बीच बाजार हजारों लोगों के सामने अपराधियों ने युवक को घेरकर गोलियों से उड़ाया, नंपुसक की तरह तमाशा देखती रही भीड़
भोजपुर में बीच बाजार हजारों लोगों के सामने अपराधियों ने एक युवक की पहले तो खूब कुटाई की, उसके बाद गोलियों से उड़ाकर आराम से चलते बने। मानों उनके बाप-दादा को तड़के में बिहार राज्य मिला हो, जहां उनकी मनमानी चलेगी...
BHOJPUR: नीतीश कुमार के लालू-तेजस्वी यादव से हाथ मिलाते हीं प्रदेश में गुंडा राज लौट आया है। क्राइम के ग्राफ में रॉकेट के स्पीड से बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ जहां पुलिस-प्रशासन मानों कुंभकरण की नींद सो रही हो...वहीं अपराधी बिहार के लोगों को मच्छर से समान टपकाए जा रहे हैं। पूरे राज्य में अपराधियों का डंका बज रहा है। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां बीच बाजार हजारों लोगों के सामने अपराधियों ने एक युवक की पहले तो खूब कुटाई की, उसके बाद गोलियों से उड़ाकर आराम से चलते बने। मानों उनके बाप-दादा को तड़के में बिहार राज्य मिला हो, जहां उनकी मनमानी चलेगी। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ की है।
मृत युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना गांव के दिनेश्वर साह के पुत्र राकेश साह के रूप में की गयी। घटना के बारे में मृतक के पिता दिनेश्वर साह ने बताया कि राकेश पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहकर ड्राइवरी का काम करता था। तीन दिन पहले अपनी पत्नी से बोला था कि ट्रक पर सामान ले कर कहीं बाहर जा रहा है. कुछ दिन के बाद वापस लौटेगा। उसने अपने परिवार से यह नहीं बताया था कि वो अपने जिला भोजपुर में जा रहा है।
मामले को लेकर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश का कहना है कि सुबह 9 बजे सूचना मिली कि किसी को गोली मार दी गई है। हम घटनास्थल पर पहुंचे तो किसी के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दिख रहा है कि राकेश साह के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और बाद में गोली मारकर कार में बैठ फरार हो जाते हैं।
मृतक के पिता के अनुसार मुंबई में बिहार के कुछ लोगो के साथ उसका झगड़ा हुआ था। वो लोग कौन हैं, ये बात उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई जानता है। बताया जा रहा है कि राकेश साह आज सुबह नायका टोला मोड़ पर एक चाय की दुकान पर बैठा था। तभी वहां एक कार से चार लोग आये। पहले उससे बातचीत की फिर मारपीट करने लगे. उसके बाद गोली मारकर चले गये। गोली लगने के बाद स्थनीय लोग उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।