NEET UG 2024 पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड निकला नीतीश कुमार, पहले भी BPSC का कर चुका है पेपर लीक..

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है, जहां NEET UG 2024 पेपर लीक मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नीतीश वही शख्स है जो बीपीएससी पेपर लीक कांड का भी मास्टमाइंड रह चुका है।

NEET UG 2024 पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड निकला नीतीश कुमार, पहले भी BPSC का कर चुका है पेपर लीक..

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है, जहां NEET UG 2024 पेपर लीक मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नीतीश वही शख्स है जो बीपीएससी पेपर लीक कांड का भी मास्टमाइंड रह चुका है। आर्थिक अपराध इकाईं उसे पहले भी जेल में डाल चुकी है। पिछले कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था। जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने उसे नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पुलिस ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 6 लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है, वहीं सात लोगों को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है। वहीं अभी तक मिले सभी साक्ष्यों को देखते हुए पटना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पेपर लीक कांड में कौन-कौन शामिल...?

पटना पुलिस ने आखिरकार NEET UG 2024 पेपर लीक की बात कबूली।।।पटना पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए सॉल्वर गैंग के सदस्यों में 01। सिकदर प्र० यादवेन्दु, उम्र-56 वर्ष, पे०-स्व० भु‌ट्टो यादव, सा० पो०-पुसहो, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर वर्तमान आर०पी०एस० मोड़, जी०एन०एस० अपार्टमेंट, पलैट नं0-602, किराये के मकान थाना-रूपसपुर, जिला-पटना 02। अखिलेश कुमार, उम्र 43 वर्ष पिता शिवशंकर राय सा०-सुल्तानपुर, वार्ड नं0-15, थाना-दानापुर, जिला-पटना, 03। विट्टु कुमार, उम्र 38 वर्ष पे०-चन्द्रमा सिंह, सा०-बडकागाँव, थाना-गढ़नोखा, जिला-रोहतास, 04। आयुष कुमार, उम्र-19 वर्ष पे०-अभिषेख कुमार, सा०-सुल्तानपुर, वार्ड नं0-15, थाना-दानापुर, जिला-पटना, 05। नीतीश कुमार, उम्र 32 वर्ष पे०-स्व० सियाराम प्रसाद, सा०+थाना-सरवदहा, जिला-गया वर्तमान पता-कछुआरा मोड प्रतिभा कॉलोनी, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना 06। अमित आनन्द, उम्र-29 वर्ष पे०-अच्युतानन्द सिंह, सा०-मंगल बाजार, थाना कोतवाली, जिला-मुंगेर अप्रा० अभि० 07। रौशन कुमार, उम्र-35 वर्ष पे०-अवधेश प्रसाद, सा०-हरिपुर, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा वर्तमान पता-घुडदौड मोड, एस०एस०बी० कैंप, नेपाली नगर थाना-राजीव नगर, जिला-पटना 08। अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर 9। शिवनंदन कुमार, उम्र-19 वर्ष पे०-रामस्वरूप यादव, सा०-हरैया, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया 10 अभिशेख कुमार, उम्र 21 वर्ष पे०-अवधेश कुमार, सा०-काको ब्लॉक गोखूल मार्ग, जिला-रॉची 11। अवधेश कुमार, उम्र-47 वर्ष पे०-अवध बिहारी सिंह, सा०-काको ब्लॉक गोखूल मार्ग, जिला-रॉची 12। आशुतोष कुमार, उम्र-30 वर्ष, पे०-कृष्णानंद सा०-घुडदौड मोड, एस०एस०बी० कैंप, नेपाली नगर, थाना-राजीव नगर, जिला-पटना, 13। रीना कुमारी, पति संजीव कुमार, सा०-परिदह, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर स्थायी पता-वशेया, थाना-सिकंदरा, जिला-जमुई शामिल है।

NTA बताया चुका है फेक मामला

NTA ने प्रश्न पत्र लीक होने की खबर को गलत बताया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो फर्जी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से कल जारी किए गए बयान के अनुसार सवाई माधोपुर, राजस्थान के एक केंद्र पर परीक्षा समाप्त होने से पहले कुछ छात्रों ने जबरदस्ती प्रश्नपत्र ले लिए थे। इस प्रश्नपत्र की एक तस्वीर को कथित पेपर लीक की घटना से जोड़ा जा रहा है, जो कि निराधार है। एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी बाहरी व्यक्ति के लिए केंद्रों तक पहुंचना संभव नहीं है। एनटीए की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर क्वेश्चन पेपर जो तस्वीरें घूम रही हैं, उनका असल परीक्षा में दिए गए प्रश्नपत्रों से कोई संबंध नहीं है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट