दरभंगा में डकैती करने घुसे अपराधियों ने मकान मालिक को पीट-पीटकर मार डाला, पोते के छठी के लिए रखे रूपये भी लूट लिए
दरभंगा के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना के दौरान एक वृद्ध शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
DARBHANGA: जिले के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना के दौरान एक वृद्ध शख्स की पिट-पिट कर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक अपराधी छत के रास्ते घर मे पहुंचे और गृह स्वामी के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस लूटपाट की घटना के क्रम में उनकी पत्नी भी घायल हो गई। वही घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में जितेश चंद्र मिश्रा की पत्नी रेणु देवी ने कहा कि गुरुवार की रात के करीब 12:30 बजे 6 की संख्या में अपराधी आए थे। सभी अपराधी ने मुंह पर नकाब बांध रखा था। उन लोगों की भाषा भी यहां की भाषा नहीं थी। वे लोग आपस में बात कर रहे थे चाकू निकालो, भाला निकालो। वहीं उन्होंने बताया कि बदमाशों ने घर से क्या-क्या लेकर गया है इस बात की जानकारी उन्हें अभी नहीं है। आलमीरा का चाभी मांगा तो हमने दे दिया। जितने भी गहने थे सभी लेकर चले गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे पोता का छठी का भोज होने वाला था। उसके लिए हम लोगों ने 2 लाख रुपया निकाल कर रखा था। लुटरे ने उसे भी लूट लिया।
वहीं नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर बैंकर्स कॉलोनी मोहल्ला में एक वृद्ध व्यक्ति के घर में लूटपाट करने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुसे थे। घर वालों द्वारा विरोध करने पर एक वृद्ध व्यक्ति जितेश चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट की गई। जिसमें उनकी मौत हो गई। वही उनकी धर्मपत्नी को हल्की की चोट आई है। बदमाशों ने घटनाक्रम के दौरान कुछ साक्ष छोड़े हैं। पूरे घटना स्थल का भ्रमण कर फोटोग्राफी की गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक जो लूट की बातें सामने आई है उसमें एक एटीएम कार्ड एक मोबाइल फोन ले जाने की बात सामने आई है।
दरभंगा से अशोक ठाकुर की रिपोर्ट
Manshi Pandey