मनेर में पति ने ही अपनी पत्नी पीट-पीटकर कर डाली हत्या, मचा भयंकर बवाल

राजधानी पटना से सटे दानापुर के मनेर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां साथ जीन-मरने की कसमें खाने वाले पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर डाली है।

मनेर में पति ने ही अपनी पत्नी पीट-पीटकर कर डाली हत्या, मचा भयंकर बवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR/MANER: राजधानी पटना से सटे दानापुर के मनेर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां साथ जीन-मरने की कसमें खाने वाले पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर डाली है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार है।

घटना हुलासी टोला का है जहां सुमति देवी की हत्या की गई है और पति फरार हो गया है। घटना की जानकारी मृतिका के पुत्र ने मनेर थाना में दिया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी पति को तलाश में छापेमारी कर रही है।

घटना की जानकारी देते हुए मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हुलासी टोला में पति द्वारा सुमति देवी की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है, उसकी पिटाई भी की गई है, चेहरे पर कई निशान भी है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट