गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ तस्कर को दबोचा
गया जिले की पुलिस ने हथियार तस्कर एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कुछ दिनों पहले औरंगाबाद जिले में पुलिस ने कई हथियार तस्कर एवं उनके गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें एक अपराधी गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत के रहने वाला है।
GAYA: गया जिले की पुलिस ने हथियार तस्कर एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कुछ दिनों पहले औरंगाबाद जिले में पुलिस ने कई हथियार तस्कर एवं उनके गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें एक अपराधी गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत के रहने वाला है। पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस की सूचना के आधार पर हथियार तस्कर के घर पर छापेमारी कर हथियार एवं हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि औरंगाबाद जिले में कुछ दिनों पहले कुछ हथियार तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी, एक हथियार तस्कर गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत का रहने वाला था। सूचना के आधार पर टेकरी डीएसपी के नेतृत्व में हथियार तस्कर के घर पर छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने का सामान एवं अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुई है। उसे अपराध कमी का नाम संजय विश्वकर्मा है जो कारी थाना अंतर्गत मलहैया गांव का निवासी है। इस मामले में औरंगाबाद पुलिस से समन्वय बनाते हुए इस गिरोह के बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट