नवादा में अपराधी बेलगाम : बाईक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पशु व्यवसायी से 19 लाख रुपए लूटे, एक जख्मी

बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बड़ी लूट की घटना का अंजाम दिया है, जहां अपराधियों ने गोलियों का बौछार करते हुए 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है।

नवादा में अपराधी बेलगाम : बाईक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पशु व्यवसायी से 19 लाख रुपए लूटे, एक जख्मी

NAWADA: बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बड़ी लूट की घटना का अंजाम दिया है, जहां अपराधियों ने गोलियों का बौछार करते हुए 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। इस घटना में एक पशु व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर बारीकी से जांच में जुटी है।गोलीबारी में जख्मी युवक की पहचान खगडिया जिला के मानसी निवासी पशु व्यवसायी सरवर मास्टर के रूप में की गई है। यह घटना नवादा जिले के शाहपुर ग्राम के पास घटी है।

अपराधियों ने व्यवसायी से 19 लाख रुपए की किया लूट : मिली जानकारी अनुसार नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर ग्राम के पास बेलगाम बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल पैदा किया और  बोलेरो सवार व्यवसायी का बैग में रखे करीब 19 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है .उस बोलेरो पर 05 लोग सवार थे । घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते हुए इस बड़ी लूट के घटना का अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और 8 खोखे बरामद किए गए हैं। वहीं गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जख्मी का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जिले के स्थानीय थाना की पुलिस समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जानकारी मिली है कि चार की संख्या में रहे मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बोलेरो सवार व्यक्ति के पास रहे रुपए से भरे बैग लेकर फरार हो गए हैं। फिलहाल लूट की सही राशि की जानकारी नहीं मिल पाई है। जख्मी के द्वारा या उनके परिजन द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और  बारीकी से जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिले 8 खोखों और एक जिंदा कारतूस से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनकी मदद से वे अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार 04 अपराधियों ने जैसे ही मौके पर पहुंचे, उन्होंने बिना किसी डर के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और बोलेरो सवार के बैग में रखे लगभग 19 लाख रुपये की लूट की। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग डर के मारे मौके से भाग खड़े हुए। एक पशु व्यवसायी को गोली मारी गई, लेकिन अपराधी वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट