बिहार में कब्रिस्तान से दफन शवों का सिर काटकर कौन ले जा रहा..? 5वीं घटना के बाद हड़कंप, इलाके में दहशत
बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसे जानकर आपकी भी रूह तक कांप जाएगी। जी हां..यहां रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में दफनाए गए शवों के सिर काटकर गायब कर दिया जा रहा है।
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसे जानकर आपकी भी रूह तक कांप जाएगी। जी हां..यहां रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में दफनाए गए शवों के सिर काटकर गायब कर दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो यह तस्करी से जुड़ा मामला है। घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर की है। वहीं पुलिस को शिकायत करने के बाद भी नरमुंड तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दफन शवों के मुंड की खौफनाक तस्करी पिछले पांच वर्ष से हो रही है. बड़ी बात यह है कि नरमुंड तस्कर रात के अंधेरे में आते हैं कुछ माह पुराने शवों के सिर काट कर ले जा रहे हैं. इतना ही नहीं तस्कर कब्र की खुदाई में सावधानी इस कदर करते हैं कि महज मुंड वाले हिस्से की ही चौकोर खुदाई की जाती है. ऐसा दुस्साहस अभी तक पांचवीं बार हो चुका है. पिछले पांच-छह माह पूर्व दफनाये गए शवों को ही तस्कर निशाना बना रहे हैं.
रविवार-सोमवार की रात जिस महिला के कब्र की खुदाई के बाद सिर को काटकर अज्ञात लोगों ने ले भागा वह मो बदरूजम्मा की अम्मी का कब्र है. साढ़े पांच माह पूर्व बदरू ने अपनी अम्मी को दफनाया था.यह वर्षों पुराना कब्रिस्तान है. तीन से चार गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं.
वहीं ग्रामीणों का तांत्रिकों पर शक है। पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर भाग खड़े हुए. इस कुकृत्य व अमानवीय घटना को लेकर कुछ ग्रामीण इसे तांत्रिकों का करतूत भी बता रहे हैं. बीते सोमवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया था.
पुलिस को शिकायत करने के बाद भी नरमुंड तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.सन्हौला थाना की पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराते हुए शीघ्र दीवार और कंटीले तार से घेराबंदी का आश्वासन दिया गया. इस कुकृत्य में शामिल लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही गई.
इधर सन्हौला की जिप सदस्य नाजनी नाज, पंचायत की मुखिया शोभा देवी, मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व सामाजिक लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.इस घटना को लेकर बीते मंगलवार को सन्हौला थाना में एक बैठक हुई. जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल हुए.