मसौढ़ी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पटना पीएमसीएच रेफर, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

खबर मसौढ़ी से है जहां मसौढ़ी के कुम्हारटोली में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में विशाल कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

मसौढ़ी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पटना पीएमसीएच रेफर, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MASAUDHI/PATNA: खबर मसौढ़ी से है जहां मसौढ़ी के कुम्हारटोली में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में विशाल कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए पहले अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं डॉग स्कर्ट को भी लगाया गया है, ताकि अपराधियों का पता चल सके। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मसौढ़ी नव वैभव ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सीसीटीवी खंगाला जा रहा है और डॉग स्कॉर्ट को भी लगाया गया जल्दी अपराधी पकड़े जाएंगे। युवक हाल ही जेल से छूटकर घर आया था। फिलहाल मसौढ़ी पुलिस इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाई  हुई  है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट