पति के सुसाइड के बाद देवर से रचाई शादी, अब खून से लथपथ मिली महिला की बॉडी, परिवार ने काटा बवाल

नौबतपुर के खजूरी गांव में सोमवार को बेहोशी हालत में खून से लथपथ जानीपुर की एक महिला में मिली। एम्स में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

पति के सुसाइड के बाद देवर से रचाई शादी, अब खून से लथपथ मिली महिला की बॉडी, परिवार ने काटा बवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAUBATPUR/PATNA: नौबतपुर के खजूरी गांव में सोमवार को बेहोशी हालत में खून से लथपथ जानीपुर की एक महिला में मिली। एम्स में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी हत्या का करने का आरोप लगाया है। वहीं शव को जानीपुर में सड़क पर रखकर हंगामा किया। परिजनों ने एक घंटे तक सड़क जाम रखा। जानीपुर पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया।

थानेदार ने मानें तो 22 वर्षीया संध्या कुमारी का मायके पालीगंज के भेलड़िया इंग्लिश था। जानीपुर के रंजीत चौधरी से मई 2023 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति ने आत्महत्या कर ली थी। इसके छह माह बाद रंजीत के छोटे भाई अजय चौधरी से संध्या ने कोर्ट मैरिज कर लिया। परिवार वाले ने जब विरोध किया तो अजय ने मीठापुर में किराये का मकान लेकर रहने लगा। सोमवार की सुबह अचानक नौबतपुर खजूरी में संध्या खून से लथपथ मिली। देखने से लग रहा है कि उसके सिर पर चाकू से वार किया गया है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर पति अजय, सास, ससुर, 3 ननद, 3 ममेरा देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट