गया में धूमधाम से हलवाई समाज द्वारा महर्षि मोदसेन महाराज की जयंती मनाई गई, सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे हुए शामिल

महर्षि मोदसेन महाराज की जयंती समारोह गया जी कान्य-कुब्ज हलवाई महासभा के द्वारा भव्य तरीके से शहर के धर्मसभा भवन के प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान समाज के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं-पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

गया में धूमधाम से हलवाई समाज द्वारा महर्षि मोदसेन महाराज की जयंती मनाई गई, सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे हुए शामिल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GAYA: महर्षि मोदसेन महाराज की जयंती समारोह गया जी कान्य-कुब्ज हलवाई महासभा के द्वारा भव्य तरीके से शहर के धर्मसभा भवन के प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान समाज के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं-पुरुष व बच्चे शामिल हुए। वहीं समाज के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि हलवाई समाज के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए हम समाज के लोगों को धन्यवाद देते हैं। हमारा समाज एक लंबे समय से पिछड़ा हुआ है। छोटा-छोटा व्यवसाय कर हमारे समाज के लोग जीवन यापन करते हैं। वर्तमान समय में हमलोग पंचायत से लेकर जिला स्तर तक समाज की जड़े मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसके लिए हमलोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। समाज के बच्चे शिक्षित हो और अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें, यही हम कामना करते हैं। अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी पाने के लिए भी हमलोग लगातार संघर्षरत हैं। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से समाज में एकजुटता होती है।

वही गया जी कान्य-कुब्ज हलवाई महासभा के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर हमलोग समाज को जगाने का कार्य रहे हैं। पूर्व में हमारे  पूर्वजों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जाता रहा था, लेकिन बीच में यह रुक गया था। एक बार फिर से हमलोग इस कार्यक्रम का शुभारंभ किए हैं। इससे समाज के लोग एकजुट होते हैं और उनकी समस्याओं को भी दूर करने का मौका मिलता है।

इस मौके पर महासभा के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, रविंद्र कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, सचिव मनोज कुमार, उप सचिव महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी आशीष गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट