एकतरफा प्रेम और गेमिंग रंजिश में दोस्‍त ने ही ली दोस्त की जान, हत्या के बाद परिजनों से मांगी दस लाख फिरौती

एकतरफा प्यार में एक युवक की जान ले ली गई। दो जिगरी दोस्तों को एक ही लड़की से प्यार हो गया, और बात इतनी बढ़ गई कि एक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या को अपहरण का रूप देने की साजिश भी रची गई।

एकतरफा प्रेम और गेमिंग रंजिश में दोस्‍त ने ही ली दोस्त की जान, हत्या के बाद परिजनों से मांगी दस लाख फिरौती

BETIA : बेतिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दोस्ती और एकतरफा प्यार में एक युवक की जान ले ली गई। दो जिगरी दोस्तों को एक ही लड़की से प्यार हो गया, और बात इतनी बढ़ गई कि एक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या को अपहरण का रूप देने की साजिश भी रची गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक इम्तियाज अली और आरोपी साजिद हुसैन एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे। दोनों की दोस्ती पुरानी थी, और वे अपने तीसरे दोस्त फैज अरशद के साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम भी खेलते थे। इम्तियाज इस गेम में काफी माहिर था, जिससे साजिद और फैज के मन में उसके लिए जलन और द्वेष की भावना पैदा हो गई।

इसी रंजिश और प्यार में हार की जलन ने उन्हें खतरनाक मोड़ पर ला दिया। फिर दोनों ने मिलकर साजिश रची और इम्तियाज को घुमाने के बहाने रामनगर थाना क्षेत्र के चानकी गढ़ ले गए। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास सूनसान इलाके में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई।

मामले को अपहरण का रंग देने के लिए फैज अरशद ने मृतक के मोबाइल से ही उसकी मां से व्हाट्सएप पर दस लाख रुपये फिरौती की मांग की, लेकिन पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के चलते पूरा मामला जल्द ही उजागर हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।