बिहार में नए परिवहन कानून के विरोध में आगजनी, गाड़ियों का परिचालन ठप्प, लोगों ने जेसीबी पर चढ़कर जताया विरोध

देश मे लागू नए परिवहन कानून का विरोध शुरू हो गया है। 1 जनवरी से तीन जनवरी तक पूरे देश मे इस कानून का विरोध किया जा रहा है और आज विरोध का दूसरा दिन हैं। वहीं हाजीपुर पटना-गया रूट बैरिया बस स्टैंड के पास ट्रक, ट्रैक्टर, ऑनर और चालकों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर इस कानून का विरोध करना शुरू कर दिया है...

बिहार में नए परिवहन कानून के विरोध में आगजनी, गाड़ियों का परिचालन ठप्प, लोगों ने जेसीबी पर चढ़कर जताया विरोध
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY/PATNA: देश मे लागू नए परिवहन कानून का विरोध शुरू हो गया है। 1 जनवरी से तीन जनवरी तक पूरे देश मे इस कानून का विरोध किया जा रहा है और आज विरोध का दूसरा दिन हैं। वहीं हाजीपुर पटना-गया रूट बैरिया बस स्टैंड के पास ट्रक, ट्रैक्टर, ऑनर और चालकों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर इस कानून का विरोध करना शुरू कर दिया है।

हालांकि इस जाम से आमजनों को काफी परेशान देखने को मिल रहा है। लोगों का विरोध का तरीका भी इस दरम्यान अलग देखने को मिला। विरोध कर रहे लोगों ने जेसीबी पर चढ़कर इस कानून का विरोध करते देखे गए।

वहीं गाड़ी ड्राइवर और खलासी ने बताया कि इस नए परिवहन कानून के चलते सारी गाड़िया आज सड़को पर खड़ी कर दी गयी है। इस नए कानून को जबतक वापस नहीं लिया जाएगा इसी तरह सड़को पर विरोध होता रहेगा। उन्होंने बताया कि यह काला कानून है सरकार इसे तुरन्त वापस ले अन्यथा सड़कों पर गाड़िया चलनी बंद रहेगी। जिसका खामियाजा पूरे देश की जनता को भुगतना पड़ेगा।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट