BPSC शिक्षक भर्ती पर लगे घोटाले के आरोपों पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कह दिया बहुत कुछ...
बीजेपी के साथ विपक्ष की कई पार्टियां नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है। बीजेपी ने भर्ती को घोटाला करार दिया है। जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और शिक्षक भर्ती पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। विपक्ष यूं ही अंड बंड बोलते रहता है।
PATNA: बीपीएससी के 1.22 लाख शिक्षक पदों हुई भर्ती को लेकर बिहार में राजनीति तेज है। बीजेपी के साथ विपक्ष की कई पार्टियां नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है। हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने जहां इस भर्ती की ईडी जांच की मांग कर दी है, वहीं लोजपा (रामविलास) से जमुई सांसद चिराग पासवान बैकडोर से एंट्री का गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी ने भर्ती को घोटाला करार दिया है। जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और शिक्षक भर्ती पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है।
बुधवार को राजधानी पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बात की। सीएम नीतीश ने बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवालों को बेमानी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। विपक्ष यूं ही अंड बंड बोलते रहता है। पहले ये लोग कहां बोलते थे।
आपको बता दें कि नीतीश सरकार चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है। इसके लिए पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को बड़ा समारोह आयोजित किया गया है। इसमें सीएम नीतीश कुमार खुद नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। विभिन्न जिलों से हजारों नए शिक्षकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।