तेजस्वी के सिपाही शक्ति यादव का बड़ा दावा, चेतन आनंद और नीलम देवी को धमकाया गया

बिहार में मचे सियासी उठा-पटक के बीच आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बड़ा दावा कर दिया। शक्ति यादव ने कहा है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद और बाहुबली अनंत सिंह पत्नी नीलम देवी के धमकी दी गई है। दोनों को सत्ता पक्ष के सचेतक कमरे में बिठा के रखा गया है।

तेजस्वी के सिपाही शक्ति यादव का बड़ा दावा, चेतन आनंद और नीलम देवी को धमकाया गया

PATNA: बिहार में मचे सियासी उठा-पटक के बीच आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बड़ा दावा कर दिया। शक्ति यादव ने कहा है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद और बाहुबली अनंत सिंह पत्नी नीलम देवी के धमकी दी गई है। दोनों को सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में बिठा के रखा गया है। उनका कहना है कि जेडीयू और बीजेपी आरजेडी से डरी हुई है। उन्होंने सत्ता पक्ष पर भड़ास निकालते हुए कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक चल रही थी और वहां शासन के लोग कैसे पहुंच गए..मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पूरे आला-अधिकारी पुलिस-प्रशासन तेजस्वी यादव के आवास पहुंचते हैं और कहते हैं किसी विधायक के घर वालों को परेशानी है..उनको चिंता हो रही है...ऐसा बोलकर लेकर जाते हैं और अब दोनों विधायक सत्ता पक्ष के सचेतक के कमरे में बैठे देखे जाते हैं। उन्होंने बड़ा सवाल करते हुए पूछा कि ये कौन सा ट्रेडिंग..कोई बताएगा...अंक गणित प्राप्त करने के लिए शासन का जितना भी दुरुपयोग किया जाए तो वह जायज हो गया औऱ उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा आप मीटिंग के नाम पर अपने विधायकों गया ले जाकर बंद कर दीजिएगा और हम अपने विधायकों के साथ बैठकर बात कर रहे हैं तो कैरेक्टर ढीला है....मतलब आप कीजिए तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला...ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता है...

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में आज सोमवार(12 फरवरी) को प्रदेश में बनी नई सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है। विधानसभा में आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायक पहुंच चुके हैं। वहीं कई विधायक गायब भी बताए जा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही सदन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। कार्यवाही शुरु होते ही पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया। हालांकि, अभी गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का अभिभाषण समाप्त हुआ है, थोड़ी देर में विधानसभा स्पीकर के हटाने की प्रक्रिया शुरु होगी, स्पीकर पर फैसले के बाद बहुमत परीक्षण की शुरुआत होगी।